
17वां प्रवासी भारतीय दिवस…
इंदौर में 8 से 10 जनवरी को होना है आयोजन
इंदौर। इंदौर (Indore) में जनवरी में तीन दिन आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) के लिए शासन, प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इस बार मप्र टूरिज्म नोडल एजेंसी (MP Tourism Nodal Agency) की भूमिका में है, जिसे लेकर मप्र टूरिज्म ने भी इंदौर रीजन के अपने खास डेस्टिनेशन में तैयारी पूरी कर ली है। इंदौर आने वाले प्रवासी भारतीयों को उज्जैन, मांडू, महेश्वर के साथ इंदौर रीजन के दो टापू सैलानी और गांधीसागर में भी ले जाने की योजना है। इसे लेकर पर्यटन विकास निगम ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
प्रवासी भारतीय दिवस 8 से 10 जनवरी को इंदौर में आयोजित होना है, जिसमें तीन हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीयों के शामिल होने की संभावनी जताई जा रही है। ये मौका होगा, जब मध्यप्रदेश और इंदौर खुद की ब्रांडिंग विदेशों में भी कर सकेगा और इसी के चलते विशेष तैयारियां की जा रही हंै। प्रवासी भारतीयों को इंदौर के आसापास के क्षेत्रों में घुमाने ले जाया जाएगा, जिसमें सबसे पहली प्राथमिकता उज्जैन है। आने वाले प्रवासी भारतीयों को उज्जैन महाकाल ले जाया जाएगा। उसके बाद मांडू और महेश्वर की खूबसूरती भी उन्हें दिखाए जाने की योजना है। इंदौर रीजन में ही प्रवासी भारतीयों के लिए सैलानी टापू, गांधीसागर और हनुवंतिया के भी पैकेज तैयार किए गए हैं।
श्री महाकाल लोक का वैभव और महाकाल दर्शन खास
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन और इंदौर जिला प्रशासन के इस खास आयोजन में एमपी टूरिज्म नोडल एजेंसी के तौर पर काम कर रहा है। आने वाले मेहमानों के लिए होटल्स बुकिंग के साथ ही कई अन्य जिम्मेदारियां टूरिज्म डिपार्टमेंट निभाने वाला है। टूरिज्म विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कल उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद उज्जैन देश-विदेश में एक अलग और नए स्वरूप में सामने आया है, जो अब धार्मिक पर्यटन के रूप में एक नई इबारत लिखेगा, जिसे देखते हुए प्रवासी भारतीयों को प्रदेश की खूबसूरती दिखाने में सबसे पहला नाम उज्जैन का है। विभाग ने हर तरह से तैयारियां पूरी कर ली हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved