
इंदौर। शराबी पीने (alcoholic drink) के आदी एक व्यक्ति की मौत का कारण भी शराब ही बनी। रितेश पिता छीतर निवासी श्यामाचरण शुक्ल नगर (Resident Shyamacharan Shukla Nagar) को एसिड पीने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। परिजन ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। उसने एसिड (acid) को शराब समझकर गटक लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन जान नहीं बच पाई।
उधर पारिवारिक विवाद में कई बार जान देने की कोशिश करने वाले शख्स ने आखिरकार आत्महत्या कर ली। पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर के रहने वाले संजय पिता ओमप्रकाश धीमान को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह ड्राइवरी करता था। पारिवारिक विवाद के चलते अकसर परेशान रहता था। पहले भी दो बार उसने जान देने का प्रयास किया, लेकिन तब जान बच गई थी। इस बार उसने फांसी लगाई और जान चली गई। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved