
नई दिल्ली। हर व्यक्ति चाहता है कि उनके घर पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा बनी रहे। वास्तुशास्त्र (Vaastu Shaastra) में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप धन व ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। मां की कृपा से व्यक्ति कोअन्न, धन और वस्त्र की प्राप्ति होती है। आज हम आपको बताएंगे कि सुबह उठकर आपको क्या काम करने चाहिए जिससे मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि आपके घर पर बनी रहेगी।
शास्त्रों के अनुसार जो लोग सुबह उठकर कुछ विशेष कार्य करते हैं उन पर मां लक्ष्मी संग सरस्वती की कृपा होती है. धन-विद्या में वृद्धि होती है. जानते हैं कौन से सुबह के वो 5 शुभ कार्य.
सूर्य को अर्घ्य –
प्रतिदिन स्नान के बाद तांबे के लौटे में जल और लाल चंदन, रोली, डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. रोजाना यह कार्य करने से यश, कीर्ति, धन और बल में बढ़ोत्तरी होती है. ध्यान रहे सूर्य उदय होने के एक घंटे के अंदर अर्घ्य देना चाहिए, तभी फल मिलेगा.
माता-पिता को करें प्रणाम-
माता-पिता का दर्जा ईश्वर के समान माना गया है. जो लोग सुबह उठकर रोजाना अपने पैसेंट्स का आशीर्वाद लेते हैं उनके घर में मां लक्ष्मी खुद चली आती हैं. ऐसे घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती. तरक्की के मार्ग खुलते हैं.
घर में छिड़के तुलसी जल
घर में आए दिन झगड़े होते हों, किसी कार्य को करने से पहले ही उसमें बाधा आ जाए तो तांबे के लोटे में जल लें और उसमें तुलसी पूजा के बाद कुछ पत्तियां डाल लें. थोड़ी देर बाद इस जल को घर के सभी कोनों और मुख्य द्वार पर छिड़क दें. मान्यता है इससे नकारात्मकता दूर होती हैं और समृद्धि का वास होता है. धन आगमन के योग बनते हैं.
तुलसी को जल चढ़ाएं-
रोजाना सुबह तुलसी में जल चढ़ाने से लक्ष्मी-नारायण की विशेष कृपा प्राप्त होती है. तुलसी के पौधे में जल अर्पित करते समय ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे घर की बरकत बनी रहती है. पैसों के लिए किसी के सामने कभी हाथ नहीं फैलाने पड़ते
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारियां सिर्फ सामान्य सूचना के लिए है हम इन पर यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved