
नई दिल्ली। हर साल दिवाली (Diwali) का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. खुशियों और रोशनी के पर्व दीपावली का हिंदू धर्म में बहुत महत्व (Importance) माना गया है. दीपों का उत्सव दिवाली 5 दिनों तक मनाया जाता है. ये त्योहार धनतेस से शुरू होता है और इसका समापन भाई दूज पर होता है.
इस बार दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली को दीप उत्सव भी कहा जाता है. यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय दर्शाता है. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. दिवाली के दिन कई तरह के उपाय किए जाते है जो तमाम मुश्किलों से छुटकारा दिलाते हैं.
माना जाता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी लोगों के घरों में विचरण करती हैं. जिनका घर मां को पसंद आता है वो वहां निवास करती हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में वास करें तो दिवाली से पहले कुछ काम जरूर करने चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में.
दिवाली से पहले कर लें ये काम
दिवाली से पहले घर का दरवाजा और फर्नीचर (door and furniture) भी ठीक करा लें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. दरवाजे से किसी तरह का शोर नहीं आना चाहिए.
मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी भक्तों के घरों पधारती हैं. इसलिए घर के मुख्य दरवाजे पर माता के आगमन के लिए विधि-विधान से तोरण बनाना चाहिए. आम और केले के पत्तों से तोरण बनाना शुभ होता है.
दिवाली से पांच दिन पहले ये काम शुरू कर दें. इसके लिए थोड़े से कच्चे दूध (raw milk) में शहद मिला लें. इसके दो हिस्से कर लें. एक हिस्सा घर के सदस्यों के नहाने के पानी में मिला दें जबकि इसके दूसरे हिस्से से घर के हर क्षेत्र को शुद्ध कर लें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और दिवाली के दिन धन-समृद्धि आती है.
दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. दिवाली की सफाई कुछ दिन पहले ही खत्म कर लें. अपने घर को पूरी तरह व्यवस्थित रखें क्योंकि मां लक्ष्मी ऐसे घर में कभी नहीं आती हैं, जो अव्यवस्थित हो.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारियां सिर्फ सामान्य सूचना के लिए है हम इन पर यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved