img-fluid

भारत में मर्सिडीज बेंज की बिक्री में 28 फीसदी का इजाफा

October 13, 2022

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी (German luxury car maker) मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) की कार की बिक्री में इजाफा (increase in car sales) हुआ है। इस साल जनवरी से सितंबर के बीच भारत में मर्सिडीज-बेंज की बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 11,469 इकाई हो गई।


मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने एक बयान में बताया कि हमारी बिक्री कोरोना महामारी के पूर्व के स्तर पर है। इस साल जनवरी से सितंबर के बीच भारत में मर्सिडीज-बेंज की बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 11,469 इकाई हो गई। दरअसल कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 8,958 कारें बेची थीं। इस साल के शुरुआती नौ महीनों में कार की बिक्री साल 2021 की बिक्री संख्या को पार कर गई है।

मार्टिन श्वेंक ने कहा कि बाजार की मौजूदा गति हमें अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री हासिल करने के प्रयास करने का विश्वास दिलाती है। हालांकि, मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2021 में कुल 11,242 इकाइयों की बिक्री की थी। चिप की आपूर्ति की कमी के बावजूद अब तक बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में मिले कोरोना के 18 नये मामले, 11 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

    Thu Oct 13 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 18 नये मामले (18 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 11 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 487 हो गई है। हालांकि, राहत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved