
नई दिल्ली। फेसबुक (Facebook) इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कई बार जानकारी नहीं रहती है और वो कुछ गलतियां (Mistakes) कर बैठते हैं, ऐसा करने से कई बार वो कानूनी पचड़ों में पड़ सकते हैं, यहां तक कि उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. अगर आप भी फेसबुक पर एक्टिव हैं और बिना सोचे समझे कोई भी एक्टिविटी कर रहे हैं तो आपको उन गलतियों के बारे में जानना जरूरी है जो आपको जेल (Jail) पहुंचा सकती हैं.
अभद्र भाषा में किए गए पोस्ट
अगर आप कोई ऐसा पोस्ट लिखते हैं जिसमें किसी खास शख्स के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है तो ऐसे पोस्ट पर आईटी नियमों के तहत कार्यवाही की जा सकती है, और जिस शख्स ने यह पोस्ट किया है उसे जेल जाना पड़ सकता है.
जाति विशेष के खिलाफ टिप्पणी
अगर किसी विशेष जाति या समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की जाती है या फिर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे शख्स पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और उन्हें जेल जाना पड़ सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved