img-fluid

Urfi javed कल मनाएंगी अपना 25वां जन्मदिन

October 14, 2022

अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली टेलीविजन अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi javed ) 15 अक्टूबर को अपना 25वां जन्मदिन (Birthday) मनाएंगी। हालांकि बर्थडे सेलिब्रेशन (birthday celebration) उन्होंने अभी से ही शुरू कर दिया है। हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने खास दोस्तों के साथ केक काटती नजर आईं। लेकिन इस दौरान उर्फी जावेद भावुक हो गईं और उन्होंने रोते-रोते सबको केक खिलाया। उर्फी के इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड व टेलीविजन अभिनेता पारस कलनावत ने चुटकी लेते हुए उर्फी के इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘ओले ले ऐसे कोई रोता है क्या? तुम्हें मैं 15 अक्टूबर को भी जन्मदिन की बधाइयां दूंगा।’


खास बात यह है कि पारस के इस पोस्ट पर उर्फी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा-‘लव यू पारस…।’ उर्फी का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


रिपोर्ट्स के अनुसार, एक वक्त पर उर्फी और पारस एक दूसरे को डेट कर रहे थे।लेकिन साल 2017 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। उर्फी जावेद टेलीविजन जगत की कई मशहूर धारावाहिकों में काम किया है, जिनमें चन्द्रनंदनी, बेपनाह, जिज्जी माँ, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उर्फी ने बहुत कम समय में अपने खास पहचान बनाई है।वह अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।

Share:

  • मिथुन चक्रवर्ती को बेटी दिशानी चक्रवर्ती की भी बड़े परदे पर एंट्री, इस हॉलीवुड फिल्म से होगा डेब्यू

    Fri Oct 14 , 2022
    मुंबई। बड़े बेटे महाक्षय उर्फ मिमोह के बतौर अभिनेता असफल रहने के बाद कल्ट स्टार रहे मिथुन चक्रवर्ती की छोटे बेटे नमाशी की पहली फिल्म रिलीज के इंतजार में है और इस बीच उनके बेटी दिशानी ने भी कैमरे के सामने कमाल दिखाने का मन बना लिया है। दिशानी चक्रवर्ती हॉलीवुड की शार्ट फिल्म ‘द […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved