
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में चल रही रामलीला में गुरुवार को राम और भरत मिलाप हुआ। राजकुमार भरत प्रभु श्री राम, भाई लक्ष्मण और सीता से मिलने के लिए चित्रकूट पहुंचे। दोनों ही भाई आपस में मिलकर भाव विव्हल हो उठे, अश्रुधारा रुकने का नाम ही नहीं लेती। रामलीला में लक्ष्मणजी ने जहां शूर्पणखा की नाक काटी वहीं रावण ने छल से माता सीता का हरण किया। जटायु मरण का प्रसंग भी रामलीला में मंचित हुआ। कथा के प्रारंभ में उमेशनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, अनिल जैन कालूहेड़ा, जगदीश अग्रवाल, तरुण खंडेलवाल, जयंत दाभाड़े, ईश्वरचंद दुबे ने आरती की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved