img-fluid

कारोबारी ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाई

October 15, 2022

  • डेढ़ महीने पहले भी कर चुका था खुदकुशी का प्रयास

भोपाल। कोलार इलाके में आर्थिक तंगी के चलते इलेक्ट्रानिक्स प्रोडक्ट्स की रिपेरिंग का काम करने वाले व्यक्ति ने बीती देर रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने उनका शव आज सुबह पौने सात बजे देखा था। बॉडी को फंदे से उतारने के बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार राजेश साहू पुत्र छगनलाल साहू (45) निवासी कृष्णा काम्प्लेक्स बीमाकुंज कारोबारी थे। बीमाकुंज में ही इलेक्ट्रानिक्स आईटम सेलिंग और रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। आज सुबह करीब 6:45 बजे उनकी पत्नी ने पति के शव को घर के बाहर वाहले रूम में फांसी के फंदे पर लटका देखा था। जिसके बाद में बड़े बच्चे की मदद से उन्होंने बॉडी को फंदे से उतारा और परिजनों को कॉल पर जानकारी दी। सूचना के बाद में मौके पर पहुंचे परिजनों में से मृतक के भतीजे आशीष साहू ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए रवाना किया। स्पॉट की तलाशी में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति डेढ़ महीने पहले भी खुदकुशी का प्रयास कर चुके थें। पत्नी का कहना है कि पति की दुकान बीते करीब 6-7 महीनों से चल नहीं रही थी। इससे अचानक आर्थि तंगी होने लगी थी। जिस कारण पति परेशान रहने लगे थे, उन्हें बच्चों की चिंता सताती थी। उनकी पढ़ाई लिखाई का डर सताने लगा था। पूर्व में उनका एक भतीजा दुकान में साथ काम करता था। पिछले दिनों भतीजेे ने पास में ही दूसरी दुकान खोल ली है। भतीजे के जाने के बाद से भी वह दुखी रहते थे। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है।


सड़क हादसे में घायल कुक की मौत
कमला नगर पुलिस के अनुसार ओम प्रकाश राय पुत्र स्व.दिलचंद राय (36) निवासी टीटीआई परिसर एक बड़े होटल में कुक रहा है। फिलहाल वह नौकरी नहीं कर रहे थे। बीते सात अक्टूबर को डीपो चौराहा से स्मार्ट सिटी की ओर आने वाली सड़क पर उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उपचार के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक की पहचान के लिए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। मृतक अविवाहित थे। उनकी मां टीटीआई में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

Share:

  • राजधानी व्यवसायी से मारपीट कर लूट, चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

    Sat Oct 15 , 2022
    देर रात खाना का पार्सल लेने गए थे फरियादी, वहां हुई वारदात भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया थाना इलाके में स्थित अस्सी फीट रोड राजा भोजनालय में बीती देर रात चार बदमाशों ने एक कारोबारी को जमकर पीटा। आरोपी मारपीट करने के बाद में उनकी जेब में रखी 6 हजार रुपए की नकदी छीनकर फरार हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved