
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अग्निवीरों की बहाली के बाद उन्हें सैलरी पैकेज से जुड़ी बैंकिंग सेवा मुहैया कराने के लिए देश के 11 बैंकों के साथ समझौता किया है। इन बैकों में निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा है कि एमओयू पर 14 अक्तूबर 2022 को भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल वी श्रीहरी (डीजी, एमपी एंड पीएस) और अन्य अधिकारियों की ओर से हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय सेना के एडज्यूटेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने की।
जिन ग्यारह बैंकों के साथ भारतीय सेना ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और बंधन बैंक शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved