img-fluid

KL Rahul की चमक लौटी, 4 मैच में 4 अर्धशतक, टीम इंडिया को था इसी का इंतजार

October 17, 2022

नई दिल्ली: केएल राहुल (KL Rahul) ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. यह टीम इंडिया (Team India) के लिए राहत वाली बात है. उन्होंने सोमवार को पहले वॉर्मअप मैच में (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक जड़ा. यह उनका ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी आक्रामक पारी खेली थी. वहीं ओवरऑल यह उनका लगातार चौथा अर्धशतक है.

मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. समाचार लिखे जाने तक भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 12 और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है. वे लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 27 गेंद पर अर्धशतक जड़ा. वे 33 गेंद पर 57 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हुए.

स्ट्राइक रेट 173 का रहा. कई बार उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना होती है. लेकिन इस पारी में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की. 6 चौका और 3 छक्का जड़ा. पहले विकेट के लिए उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 7.3 ओवर में 78 रन जोड़े. रोहित हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 14 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए.


केएल राहुल इससे पहले दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरे थे. तब उन्होंने 55 गेंद पर 74 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. 9 चौका और 2 छक्का जड़ा था. हालांकि इस मैच में टीम को हार मिली थी. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने नाबाद 51 और 57 रन बनाए थे. यानी बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्होंने लय हासिल कर ली है. टीम इंडिया को 19 अक्टूबर को एक अन्य अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ना है.

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अहम है. टीम 15 साल से खिताब नहीं जीत सकी है. पहले मैच में उसे 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ उतरना है. पिछले साल ओमान और यूएई में हुए टूर्नामेंट में टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर भी दबाव होगा.

Share:

  • निर्विरोध चुनी जा सकती हैं अंधेरी पूर्व से शिवसेना प्रत्याशी ऋतुजा, भाजपा ने प्रत्याशी वापस लिया

    Mon Oct 17 , 2022
    मुंबई। मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा ने आज अपने प्रत्याशी का नाम वापस लेने का एलान कर दिया। इसके साथ ही शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की ऋतुजा लटके के निर्विरोध विधायक चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। मनसे व यहां तक कि शिंदे गुट के विधायक ने भी लटके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved