img-fluid

आप सांसद संजय सिंह और विधायक दुर्गेश पाठक को हिरासत में लिया दिल्ली पुलिस ने

October 17, 2022


नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के सांसद (AAP MP) संजय सिंह (Sanjay Singh) और आप विधायक (AAP MLA) दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में ले लिया (Detained) । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ के विरोध में संजय सिंह आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बता दें कि कथित शराब घोटाला मामले को लेकर मनीष सिसोदिया से सीबीआई की टीम साढ़े 11 बजे से पूछताछ कर रही है और आप नेता सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।


दिल्ली पुलिस ने संजय सिंह के साथ आप विधायक दुर्गेश पाठक को भी हिरासत में लिया है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को सुपरहीरो बताया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर सिसोदिया को एक वीर अवतार में दिखाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। बिना कैप्शन के पोस्ट की गई तस्वीर में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को “दिल्ली एजुकेशन मॉडल” नाम की एक ढाल पकड़े हुए दिखाया गया है, जबकि एक लड़की की पढ़ाई में मदद करते हुए वो नजर आ रहे हैं। यहां तक ​​​​कि ईडी और सीबीआई नाम के तीरों की बारिश भी हो रही है।

सिसोदिया से पूछताछ को लेकर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला। उन पर केस बिलकुल फ़र्ज़ी है। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं। पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। गुजरात का हर व्यक्ति आज आप का प्रचार कर रहा है। 8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए न जा पायें।”

Share:

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्‍त जारी की पीएम नरेंद्र मोदी ने

    Mon Oct 17 , 2022
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) की 12वीं किस्‍त (12th Installment) जारी की (Released) । इस मौके पर पीएम मोदी ने 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों एवं भारतीय जन उर्वरक परियोजना – एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ किया। समारोह में पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved