नई दिल्ली। IRCTC घोटाले के मामले में आज यानि मंगलवार को बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश होना है।
आपको बता दें कि IRCTC घोटाला मामले में पेशी में तेजस्वी की जमानत पर निर्णय होना है। इस दौरान अगर तेजस्वी की जमानत रद्द हो जाती है, तो उनके जेल जाने का खतरा है। सीबीआई (CBI) ने उनकी जमानत रद्द करने की अपील की है, जिसपर आज सुनवाई होगी। इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी को सीबीआई की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था।
यहां तक कि सीबीआई ने आरोप लगाया था कि पहले यह जमीन डिलाइट कंपनी को दी गई थी और उसके बाद जमीन को राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव की मालिकाना हक वाली लारा प्रोजेक्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को बेंच दी गई। रेलवे के होटलों को लीज पर देने की एवज में डिलाइट कंपनी को बेशकीमती जमीन दी गई और बाद में उस कंपनी से लारा कंपनी ने काफी कम कीमत में जमीन खरीद ली। डिलाइट कंपनी आरजेडी के कद्दावर नेता प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की है। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।
आईआरसीटीसी घोटाले में CBI ने बीते दिनों तेजस्वी की जमानत रद्द की जाने की मांग की थी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी से मामले पर उनका पक्ष रखने को कहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved