खरगोन। पिछले आठ दिन से चल रही कपास व्यापारियों (cotton merchants) की हड़ताल समाप्त होने के बाद आज से खरगोन और भीकनगांव (Khargone and Bhikangaon) की अनाज मंडली में कपास (Cotton) की खरीदी पुनः शुरू हो रही है। मंडी प्रशासन ने किसानों से अपनी उपज नीलामी के लिए मंडी लाने का आग्रह किया है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved