img-fluid

ये भारत का आखिरी गांव, जहां है स्वर्ग का रास्ता…यहां आज जाएंगे PM मोदी

October 21, 2022

नई दिल्ली । भारत (India) का आखिरी गांव कौन सा है? इसका जवाब बहुत से लोगों को नहीं पता होगा. तो इसका जवाब है माणा गांव (Mana Village). ये वही गांव है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज जाने वाले हैं. इस गांव को आधिकारिक रूप से ‘भारत का आखिरी गांव’ का दर्जा हासिल है.

ये गांव उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli District) में पड़ता है. चीन की सीमा इस गांव से 24 किलोमीटर की दूरी पर है. माणा गांव चार धाम में से एक बद्रीनाथ से मुश्किल से 3 किलोमीटर दूर है.

समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 3,219 मीटर है. इस गांव में ज्यादातर भोतिया (मंगोल आदिवासी) समुदाय के लोग रहते हैं.

माणा गांव सरस्वती नदी के तट पर है. ये हिमालय की पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां का वातावरण बहुत साफ-सुथरा है. 2019 के स्वच्छ भारत सर्वे में माणा गांव को ‘सबसे साफ गांव’ का दर्जा मिला था.


यहां से जाता है ‘स्वर्ग का रास्ता…’
माणा गांव न सिर्फ देश का आखिरी गांव है, बल्कि यही वो गांव है जहां से पांडवों ने स्वर्ग का रास्ता तय किया था. पौराणिक कथाओं के अनुसार, पांडव जब स्वर्ग जा रहे थे, तो इसी गांव से निकले थे.

पांडव जब स्वर्ग जा रहे थे, तब द्रौपदी भी उनके साथ थीं. पांडव सशरीर स्वर्ग जाना चाहते थे. पांडवों के साथ एक कुत्ता भी इस यात्रा में था.

हालांकि, रास्ते में ही एक-एक करके सब गिरने लगे. सबसे पहले द्रौपदी गिरीं और उनकी मौत हो गई. फिर सहदेव, नकुल, अर्जुन और भीम भी गिर पड़े. सिर्फ युधिष्ठिर ही आखिरी तक बचे. वो ही सशरीर स्वर्ग पहुंच सके. युधिष्ठिर के साथ जो कुत्ता था, वो यमराज थे.

यहां बना है ‘भीम पुल’
इस गांव में ‘भीम पुल’ भी बना है. माना जाता है कि इस पुल को भीम ने बनाया था. ये पुल एक बड़ा सा पत्थर है, जो सरस्वती नदी के ऊपर है. भीम पुल माणा गांव के अहम पर्यटन स्थलों में से एक है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब पांडव माणा गांव से स्वर्ग जा रहे थे, तब द्रौपदी को सरस्वती नदी पार करने में मुश्किल हो रही थी. तो ऐसे में भीम ने एक बड़ा सा पत्थर उठाकर यहां रख दिया.

ये पूरा एक ही बड़ा सा पत्थर है. इस पत्थर को इस तरह से रखा गया है कि ये पुल बन गया. इसके बाद द्रौपदी ने पुल के जरिए नदी को पार कर लिया.

एक किवंदती ये भी है कि भीम पुल वही जगह है जहां वेदव्यास ने भगवान गणेश को महाभारत लिखवाई थी.

और क्या खास है माणा गांव में?
2011 की जनगणना के मुताबिक, इस गांव में 1214 लोग रहते हैं. सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग निचले इलाके में आ जाते हैं, क्योंकि पूरा इलाका बर्फ से ढक जाता है.

इस गांव में तप्त कुंड है. जो प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. माना जाता है कि तप्त कुंड अग्नि देव का निवास स्थान है. मान्यता है कि इस कुंड के पानी में औषधीय गुण हैं और यहां डुबकी लगाने से चर्म रोग ठीक होते हैं.

इसके अलावा यहां गणेश गुफा, व्यास गुफा, भीम पुल, सरस्वती मंदिर जैसे पर्यटन स्थल भी हैं. यहां वसुधारा झरना भी, जो बद्रीनाथ से 9 किमी दूर है. माना जाता है कि कुछ समय के लिए पांडव यहां भी रुके थे.

Share:

  • INDORE: टंट्या भील रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा पातालपानी स्टेशन, केंद्र ने दी मंजूरी

    Fri Oct 21 , 2022
    इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की घोषणा के अनुसार महू के पास प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थल पातालपानी (famous natural place Patalpani) के रेलवे स्टेशन का नाम इसी इलाके के आजादी के नायक रहे टंट्या भील के नाम कर कर दिया गया हैं। राज्य सरकार के इस अनुमोदन पर केंद्र सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved