
उज्जैन। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर नीचे गिरता ही रहता है क्योंकि योग्य शिक्षक नहीं पढ़ा रहे हैं एवं संख्या भी काफी कम है।
हालांकि अब इन रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 17 नवंबर से ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरु हो रही है, लेकिन यह भी जानकारी मिली है कि पांच सौ पदों के लिए पांच हजार से अधिक उम्मीदवार रहेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में तो शिक्षकों की किसी तरह से कमी नहीं है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाले सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और बीते लंबे समय से खाली पड़े पदों पर नियुक्ति नहीं हो रही है। हालत यह है कि जिन विषयों के जानकार शिक्षक नहीं है वे ही विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम कर रहे है। बताया यह भी गया है कि ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को विषय संबंधी ज्ञान प्राप्त नहीं हो रहा हे।
विभागीय अधिकारियों की यदि माने तो विज्ञान गणित और हिन्दी विषयों के शिक्षकों की कमी सरकारी स्कूलों में है। विभाग के एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि शिक्षकों की कमी है तथा ऐसी स्थिति में अध्यापन कार्य कराने में परेशानी होती ही है। तिवारी के अनुसार प्राथमिक स्कूलों के लिए 17 नवंबर से ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी और इसके बाद जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां पूर्ति हो सकेगी। शिक्षा विभाग ने पूरे जिले सहित पूरे प्रदेश में 18 हजार पदों पर भर्ती करने संबंधी आदेश जारी किए है। संबंधित जानकारी का विवरण विभाग के पोर्टल पर 31 अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved