
शहडोल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती वंदना बैद ने शहडोल जिले के ग्राम टिहकी के सूकरो में अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग की पुष्टि होने पर टास्क फोर्स के गठन का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में उक्त क्षेत्र के सुकर पलको के आश्रय स्थलों को इपिक्स सेंटर घोषित करते हुए इन स्थलों के 1 किलोमीटर की परिधि को इफेक्टेड जोन घोषित किया गया है। साथ ही उपरोक्त इफेक्टेड ग्राम आसपास की 9 किलोमीटर की परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है।
टास्क फोर्स में पशुपालन विभाग के डॉक्टर साकेत मिश्रा पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी मोबाइल नंबर 9826610708, डॉ. राजेश दिवान पशु चिकित्सा सहायक सल्यज्ञ मोबाइल नंबर 7074343367 रमेश तिवारी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी मोबाइल नंबर 9630181537 आरएस नेताम सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, श्रीमती माया कोल सरपंच मोबाइल नंबर 9753273102, विद्याभूषण तिवारी सचिव मोबाइल नंबर 8878725516, प्रदीप तिवारी पटवारी मोबाइल नंबर 9179107679, मोहन पडवार एएसआई थाना ब्यौहारी मोबाइल नम्बर 7999685395, विद्याभूषण मिश्रा एसडीओ वन मोबाइल नम्बर 9424794403 को नामांकित किया है। टास्क फोर्स के उक्त अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व भी सौंपा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved