img-fluid

भोपाल: तीन हजार का इनामी कुख्यात किन्नर गिरफ्तार

October 21, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) के बैरागढ़ थाना पुलिस ने तीन हजार के इनामी कुख्यात किन्नर डॉन काजल बंबइया (Notorious Shemale Don Kajal Bambaiya) को रेलवे स्टेशन (railway station) से गिरफ्तार कर लिया। वह मुंबई भागने की फिराक में था। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस काजल बंबईया को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

भोपाल कमिश्नर कार्यालय (Bhopal Commissioner Office) पर बुधवार को किन्नरों ने काजल बंबईया और उसके साथियों की गुंडागर्दी से परेशान होकर प्रदर्शन किया था। पुलिस अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन के बाद किन्नरों ने कमिश्नर के नाम ज्ञापन देकर प्रदर्शन खत्म किया था। बता दें किन्नर काजल,कायनात और बदमाश फराज उर्फ शूटर ने मिलकर मछली मार्केट के पास बैरागढ़ में रहने वाली किन्नर काव्या शीतलानी के साथ अड़ीबाजी की थी। इसका विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट की और कैंची से उसके बाल काट दिए थे।


काव्या की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने तीनों पर तीन-तीन हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। पुलिस को शुक्रवार को किन्नर डॉन काजल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर मौजूद होने की सूचना मिली। वह मुंबई भागने की फिराक में था। इसके बाद पुलिस की एक टीम रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां किन्नर डॉन काजल को गिरफ्तार कर लिया । काजल बंबईया पर हत्या का प्रयास, लूटपाट, घर में घूसकर मारपीट, अड़ीबाजी समेत कई अपराध दर्ज है। इसमें से बदमाश फराज शूटर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अभी एक आरोपी कायनात मिर्चा फरार है।

Share:

  • 21 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

    Fri Oct 21 , 2022
    1. Omicron का नया वैरिएंट XBB कुछ देशों में लाया कोरोना की नई लहर: WHO ओमिक्रॉन (Omicron ) के नए वैरिएंट एक्सबीबी (New Variant XBB) की दस्तक के साथ ही देश में कोरोना महामारी (corona pandemic) को लेकर खौफ फिर बढ़ने लगा है। त्योहारी सीजन (festive season) से कुछ समय पहले ही नए वैरिएंट की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved