img-fluid

धनतेरस पर रजिस्ट्रार ऑफिस में खूब हो रही प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री

October 22, 2022

भोपाल। प्रदेश में धनतेरस (Dhanteras) पर सरकारी छुट्टी घोषित की गई है, लेकिन प्रदेश के सभी रजिस्ट्रार ऑफिस (registrar office) शनिवार को भी खुले है इस कारण धनतेरस (Dhanteras) के शुभ मुहूर्त पर लोग प्रापर्टी की रजिस्ट्री (property registry) करा रहे हैं। इस कारण रजिस्ट्रार कार्यालयों में भी भीड़ देखी जा रही है।

महानिरीक्षक पंजीयन ने शुक्रवार शाम को सभी परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन, सभी वरिष्ठ जिला पंजीयक और जिला पंजीयक को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि धनतेरस के शुभ मुहूर्त में लोग अधिक संख्या में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराते हैं। आम जनता एवं सर्विस प्रोवाइडर धनतेरस पर्व पर संपत्ति के दस्तावेजों के पंजीयन करा सकें, इसके लिए सभी रजिस्ट्रार ऑफिस खुले रखे जाएं।



भोपाल में हो सकेगी 600 प्रापर्टी की रजिस्ट्री

राजधानी भोपाल के आईएसबीटी और परी बाजार स्थित रजिस्ट्री ऑफिस शनिवार को भी खुले रहेंगे। धरतेरस पर सरकारी छुट्टी होने के बावजूद विभाग शनिवार को अपने दफ्तर खोलेगा, ताकि लोग धनतेरस पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करा सकें। भोपाल में एक ही दिन में 600 प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हो सकेगी। 10 सब रजिस्ट्रार 60-60 रजिस्ट्री कर सकेंगे। वहीं, ऑफिस देर शाम तक खुलेगा। इससे लोगों को रजिस्ट्री कराने में आसानी होगी।

 

Share:

  • मारा पीटा, नाले में बिठाकर घंटों बनाया मुर्गा, 9वीं क्लास के छात्र संग रैगिंग

    Sat Oct 22 , 2022
    टीकमगढ़: कॉलेज और यूनवर्सिटी में रैगिंग की खबरें आपने खूब सूनी होगी. लेकिन मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से एक ऐसा मामला आया है, जिसमें नौंवी कक्षा के छात्र के साथ रैगिंग हुई है. इसमें चार सीनियर छात्रों ने पीड़ित छात्र के साथ मारपीट की और काफी देर तक उसे नाले में मुर्गा बनाकर बैठाए रखा. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved