img-fluid

HDFC Bank ने एक महीने में 2 बार बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, जानें नए रेट

October 26, 2022

नई दिल्ली: अब आप बैंक FD पर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. दरअसल कई बैंकों ने फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit) पर ब्याज दरें (interest rates) बढ़ा दी हैं. वहीं कुछ बैंक तो ऐसे भी हैं जिन्होंने सावधि जमा यानी FD पर एक बार नहीं बल्कि दो बार ब्जाय दरों में वृद्धि कर दी है. इसी में से एक है देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank). बैंक ने इस महीने दूसरी बार सावधि जमा की ब्याज दरें बढ़ाईं हैं.

बैंक द्वारा दी जानकारी के अनुसार नई ब्याज दरें आज, 26 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं. ये दरें ₹2 करोड़ से कम जमा राशि के लिए लागू हैं. एचडीएफसी बैंक ने एफडी ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट (BPS) तक की बढ़ोतरी की है. आज की बढ़ोतरी के बाद, एचडीएफसी बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 3% से 6.25% तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

चलिए जानते हैं नए रेट्स…
वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों को दी जाने वाली ब्याज दर से 50 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर प्राप्त होगी. आज की बढ़ोतरी के बाद, वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल की अवधि वाली FD पर 3.5% से 6.95% तक की ब्याज दर मिलेगी.


26 अक्टूबर से मिलेगा इतना ब्याज

  • 7 – 14 दिन – 3.00%
  • 15 – 29 दिन – 3.00%
  • 30 – 45 दिन – 3.50%
  • 46 – 60 दिन – 4.00%
  • 61-89 दिन – 4.50%
  • 90 दिन से 6 महीने – 4.50%
  • 6 महीने 1 दिन से 9 महीने – 5.25%
  • 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम – 5.50%
  • 1 साल से 15 महीने – 6.10%
  • 15 महीने से 18 महीने – 6.15%
  • 18 महीने से 21 महीने – 6.15%
  • 21 महीने से 2 साल – 6.15%
  • 2 साल 1 दिन – 3 साल- 6.25%
  • 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष – 6.25%
  • 5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष – 6.20%

एचडीएफसी बैंक ने आरडी ब्याज दरों में किया संशोधन
एचडीएफसी बैंक ने भी आज (26 अक्टूबर) से आवर्ती जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक अब आम जनता के लिए 6 महीने से लेकर 120 महीने तक की अवधि वाली RD पर 4.50 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा.

Share:

  • विराट कोहली ने ICC T20 रैंकिंग में लगाई छलांग, सूर्यकुमार यादव फिसले

    Wed Oct 26 , 2022
    नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप के धमाकेदार मुकाबले चल रहे हैं और इस हफ्ते की टी20 रैंकिंग भी सामने आ गई है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई शानदार पारी के दम पर रैंकिंग में सुधार किया है. वहीं टीम के स्टार सूर्यकुमार यादव को हालिया बल्लेबाजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved