img-fluid

20 हजार किलोमीटर की यात्रा कर, प्रदेश के पर्यटन स्थलों का देश में प्रचार करेगी आशा

October 29, 2022

इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पर्यटन स्थलों (tourist places) को सोलो फिमेल ट्रेवलर के लिए सुरक्षित, सुगम बनाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे है, साथ ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों को देश के लोगों तक पहुंचाने के लिए भी प्रदेश का पर्यटन विभाग लगातार नई-नई कोशिशें कर रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर भोपाल से एक साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। ये साइकिल यात्रा एकल होगी, जिसे खिलचीपुर की एथलीट आशा मालवीय (Asha  Malviya) पूरी करेंगी।
खिलचीपुर, जिला राजगढ़ की रहने वाली राष्ट्रीय एथलीट और पर्वतारोही आशा राजूबाई मालवीय (Asha Rajubai Malviya)  प्रदेश के पर्यटन स्थलों को देशभर में पहुंचाने के लिए 20 हजार किलोमीटर की इस साइकिल यात्रा को अकेले पूरा करेगी। कल मप्र टूरिज्म बोर्ड के शिव शेखर शुक्ला (प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति), प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड विवेक श्रोत्रिय और अपर प्रबंध संचालक उमाकांत चौधरी ने आशा को इस यात्रा के लिए रोम-2 हाइब्रिड साइकिल और पूरी साइकिलिंग किट सौंपी। आशा ने साइकिल से देश भ्रमण करने का प्रस्ताव टूरिज्म बोर्ड को दिया था।
5 नवंबर को इंदौर आएंगी आशा
1 नवंबर से साइकिल यात्रा भोपाल से निकलेगी, जिसे संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर हरी झंडी दिखाएंगी। 5 नंवबर को यात्रा इंदौर पहुंचेगी। ये यात्रा एमपी से गुजरात और महाराष्ट्र होते हुए देश की 28 राजधानियों को कवर करेगी। आशा इस यात्रा को करीब 260 दिन में पूरा करेंगी। यात्रा का समापन दिल्ली में होगा।

Share:

  • अगले हफ्ते से बदलेगा दुबई फ्लाइट का समय देर रात के बजाए शाम को आएगी इंदौर

    Sat Oct 29 , 2022
    इंदौर। सेंट्रल इंडिया (Central India) की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International Flight) के रूप में इंदौर से दुबई के बीच चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का समय बदलने जा रहा है। अगले सप्ताह से यह फ्लाइट दुबई से देर रात के बजाए शाम को इंदौर आएगी। समय बदलने से दुबई घूमने जाने वाले पर्यटकों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved