
नहीं थम रहा हत्या का सिलसिला… कल फिर हुई एक हत्या
बच्चे को लेकर हुआ था विवाद, इंश्योरेंस कम्पनी में तैनात था गार्ड
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र (Vijay Nagar Police Station Area) में कल देर रात बच्चों को लेकर हुए विवाद में इंश्योरेंस कंपनी में तैनात एक सुरक्षा गार्ड (A security guard posted in an insurance company) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए हत्यारे पति को गिरफ्तार कर उससे बंदूक जब्त कर ली।
कल देर रात विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में अचानक एक घर में गोली चलने की आवाज सुनकर रहवासी सन्न रह गए। मिली जानकारी के अनुसार हीरालाल जाटव और उसकी पत्नी आनंदीबाई के बीच पारिवारिक विवाद के साथ ही बच्चों को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। पति-पत्नी के बीच विवाद इतना गहराया कि हीरालाल ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए आवेश में आकर उस पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया, जो सीधा आनंदीबाई को जाकर लगा और वह धड़ाम से जमीन पर लहूलुहान होकर गिर पड़ी। मां को लहूलुहान हालत में देख बच्चे उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मच्र्यूरी में भिजवाया है। विजय नगर पुलिस ने मात्र आधे घंटे में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया।
सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है हत्यारा
क्षणिक आवेश में पत्नी की हत्या करना वाले हीरालाल के बारे में जानकारी मिली है कि वह स्टार लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सुराक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत है। कल रात को भी वह अपना काम खत्म कर घर लौटा था और पत्नी से हुए विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी।
दोस्त के यहां छिपाकर आया था वारदात वाली बंदूक
परिवारिक विवाद में पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला सुरक्षा गार्ड कल वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या में प्रयुक्त बंदूक को अपने एक दोस्त के यहां छिपाकर आ गया था, जिसे देर रात पुलिस ने आरोपी के माध्यम से जब्त किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved