img-fluid

EC आज दोपहर 12 बजे करेगा गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणा

November 03, 2022

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावों (gujarat assembly elections) का आज एलान होगा। आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग (Election Commission) प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) करेगा। इसी कॉन्फ्रेंस में गुजरात चुनाव की तारीखों की जानकारी दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में चुनाव दो चरणों में हो सकता है। दिसंबर को पहले सप्ताह में वोटिंग कराई जा सकती है।


पिछली बार कब हुए थे चुनाव?
गुजरात में पिछली बार दो चरणों में चुनाव हुए थे। 25 अक्टूबर 2017 को चुनाव तारीखों का एलान हुआ। पहले चरण के लिए 14 नवंबर को अधिसूचना जारी हुई थी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को। पहले चरण का चुनाव नौ दिसंबर 2017 और दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को नतीजे आए थे। पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

त्रिकोणीय हो सकता है मुकाबला
पिछले 24 साल से गुजरात की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ही काबिज है, लेकिन इस बार समीकरण बदले नजर आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली और पंजाब जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

Share:

  • चीन ने शरीफ को दिखाए 'सपने', कहीं श्रीलंका जैसे न हो जाए पाकिस्तान के हालात!

    Thu Nov 3 , 2022
    बीजिंग। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) इन दिनों चीन दौरे (china tour) पर हैं। पाकिस्तान के खराब आर्थिक और राजनीतिक हालात (poor economic and political conditions) के बीच चीन उसे भरोसा दे रहा है। एक रिपोर्ट की मानें तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने शरीफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved