
सीहोर। पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार दिलाने चलाये जा रहे स यक अभियान यात्रा सीहोर पहुंची। इस कॉन्फ्रेंस में बड़ी सं या में युवाओ ने भाग लिए। कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियों ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजालवित कर किय़ा।
स्थानीय गीता भवन में आयोजित स यक अभियान कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भास्कर राव रोकड़े ने कहा कि सेवानिवृति आयु 58 साल करने, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन अधिनियम लागू करने, सरकारी व निजी क्षेत्र में आउटसोर्सिंग प्रणाली पर रोक लगाने, निजी क्षेत्र में 8 घंटे की शिफ्ट डयूटी लागू करने, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को त्वरित न्याय दिलाने प्लेसमेंट डिपार्टमेंट बनाने,जातिगत जनगणना कराके आबादी के अनुपात में आरक्षण लागू कराने व अर्हता परीक्षा में उच्चतम अंक वालो को एक्सीलेंस केटेगरी में रखने हेतु संगठित होकर संकल्पित अभियान चलाने का ऐलान किया। इस अभियान से नवक्रांति के संकेत भी मिल रहे है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved