
भोपाल। भोपाल (Bhopal) में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया (Agniveer recruitment process) के दौरान कई आवेदकों का बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया। यहां ऐसे कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन्होंने अपने नाम, पते की सही जानकारी नहीं दी थी।
ऐसे 18 लोगों की पहचान की गई है, जिनके नाम और पते गलत पाए जाने के बाद सेना ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि यह सेना में भर्ती के लिए 44 हजार आवेदकों को बुलाया गया था। जिनके आवेदनों की जांच की गई और कई जानकारियां गलत मिली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved