img-fluid

सुधीर सूरी की हत्या के मामले में खालिस्तानी लिंक का शक! जांच करने पहुंची NIA की टीम

November 05, 2022

नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर ने शुक्रवार शाम को शिवसेना के नेता सुधीर सूरी की सरेआम हत्या कर दी गई. इस हत्या के पीछे खालिस्तानी आतंकियों के होने के शक के चलते अब मामले की जांच करने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) पहुंची है. फिलहाल एनआईए ने इस हत्याकांड की शुरुआती तफ्तीश की है. इस हत्या के पीछे पाकिस्तान के एक खालिस्तानी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. इस दौरान एनआईए की टीम मौके पर पहुंची है. एनआईए उन सोशल मीडिया पोस्ट्स को भी खंगाल रही हैं जो सूरी की मौत के बाद वायरल हुए हैं.

वहीं सुधीर सूरी के शव का अंतिम संस्कार शुरू हो गया है लेकिन उनके परिजन अंतिम संस्कार के लिए अभी भी तैयार नहीं है. परिवार की शर्त है कि सुधीर को शहीद का दर्जा दिया जाए. उनके परिजनों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. परिजनों ने इस दौरान उन पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की है जो सुधीर की सुरक्षा में तैनात थे और उनके बीच हमलावर ने घुसकर उनकी हत्या कर दी. परिवार ने कहा है कि वह इन मांगों के पूरे होने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे.


प्रदर्शन के दौरान गोलियों से भूना
पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर हुई जहां सूरी अन्य लोगों के साथ धरने पर बैठे थे. सड़क किनारे कुछ खंडित मूर्तियां मिलने के बाद वह अपने साथियों के साथ मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे. उनका कहना था कि यह मूर्तियों की बेअदबी का मामला है. सूरी गोपाल मंदिर के प्रबंधन का विरोध कर रहे थे.

पहले से थे कई गैंगस्टर्स के निशाने पर
पुलिस के अनुसार, सूरी पर पांच से अधिक गोलियां चलाई गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. आरोपी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सूरी लंबे समय से कई गैंगस्टर के निशाने पर थे. सरकार ने पंजाब पुलिस के आठ जवानों के साथ उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें गोलियों की आवाजें सुनी जा सकती हैं. गोली लगने से कुछ क्षण पहले, सूरी पुलिस कर्मियों को धरने का कारण बता रहे हैं.

Share:

  • राधा स्वामी सत्संग पहुंचे PM मोदी, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की बातचीत

    Sat Nov 5 , 2022
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचे. कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिमपा, चीफ सेक्रेटेरी विजय कुमार झांजुआ और DGP गौरव यादव ने उनका स्वागत किया. पीएम यहां से सीधे को अमृतसर के ब्यास राधा स्वामी सत्संग पहुंचकर संप्रदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों मुलाकात की. करीब एक घंटे तक पीएम और डेरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved