img-fluid

ऑस्ट्रेलिया में मिलती है इज्जत, विराट कोहली ने खोला तूफानी बल्लेबाजी का राज

November 05, 2022

नई दिल्ली। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की ही तरह विराट कोहली को भी ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद है। लेकिन अपने जन्मदिन के मौके पर खुद विराट कोहली ने इस बात को कबूल किया है। कोहली ने कहा कि उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया में खेलना ‘अजनबी’ जैसा नहीं लगता। कोहली ने कहा कि पता नहीं क्या है ऑस्ट्रेलिया में कि उन्हें बहुत ही कम्फर्टेबल फील होता है। वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत पसंद है। कोहली को न केवल ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद है बल्कि इस देश में उनकी फैन फॉलोइंग बेशुमार है।

कोहली के जन्मदिन के मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उनका एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कोहली ऑस्ट्रेलिया को लेकर अपने दिल की बात बता रहे हैं। कोहली कहते हैं, “जब मैं यहां आता हूं तो पता नहीं क्या है यार, एक कम्फर्टेबल (आरामदायक) फीलिंग आती है। यहां पर एक चीज मैंने देखी है कि अगर आप यहां परफॉर्म करते हैं तो आपको इज्जत बहुत मिलती वो मुझे अभी पता चलता है। केवल भारतीय फैन ही नहीं बल्कि जब मैं रोड पर जाता हूं तो लोकल भी मिलते हैं और बहुत इज्जत सम्मान करते हैं।”


विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई लोगों की तारीफ करते हुए कहते हैं, “लोकल ऑस्ट्रेलियाई फैंस को खुशी होती है मुझे देख कर। मेरे को आउट ऑफ प्लेस कभी लगता ही नहीं है ऑस्ट्रेलिया में। मैं घूमता हूं तो ऐसा लगता है यार की यह अपनी ही जगह है।” टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर कोहली ने अपने फैन बेस में और भी इजाफा कर लिया है।

विराट कोहली चार मैचों में 220 रन के साथ टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत अपना आखिरी सुपर 12 मैच रविवार को सिडनी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) दो सप्ताह पहले भारत और पाकिस्तान के मैच तथा विराट कोहली की लाजवाब पारी का गवाह बना था लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ मैच भी कम महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि इससे भारत का अंतिम चार में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा।

Share:

  • 'गुजरात चुनाव में न लड़ें, मंत्रियों को छोड़ देंगे', BJP पर केजरीवाल लगाए गंभीर आरोप

    Sat Nov 5 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे गुजरात चुनाव ना लड़ने के लिए ऑफर दिया था। मुझ से कहा गया कि गुजरात चुनाव मत लड़िए, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ देंगे।’ सीएम केजरीवाल ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved