
लंदन: हथियार सौदों (arms deals) की दलाली करने वाले एवं कर चोरी के मामलों में आरोपी संजय भंडारी (Sanjay Bhandari) को बड़ा झटका लगा है. ब्रिटेन की अदालत (UK court) ने भंडारी को भारत प्रत्यर्पित (extradited to India) करने की मंजूरी दे दी है. 60 वर्षीय भंडारी के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय अधिकारियों (Indian officials) ने दो अनुरोध किए थे. पहला अनुरोध मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) से जुड़ा था, जबकि दूसरा टैक्स चोरी से संबंधित था.
जिला न्यायाधीश माइकल स्नो (District Judge Michael Snow) ने इस साल की शुरुआत में लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में मामले की सुनवाई की थी. उन्होंने अपने फैसले में कहा कि भंडारी के प्रत्यर्पपण पर कोई रोक नहीं है और उन्होंने इस मामले को ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को भेजने का फैसला किया, जो अदालती फैसले के आधार पर प्रत्यर्पण का आदेश देने के लिए अधिकृत हैं.
अदालत ने भारत सरकार के इस आश्वासन के आधार पर यह आदेश सुनाया कि भंडारी को सुनवाई के दौरान नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक अलग कोठरी में संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ रखा जाएगा. भंडारी के संबंध में भारत सरकार के प्रत्यर्पण अनुरोध को ब्रिटेन की तत्कालीन गृह मंत्री प्रीति पटेल ने जून 2020 में प्रमाणित किया था और उसी साल जुलाई महीने में भंडारी को प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved