img-fluid

म.प्र. स्थापना सप्ताह के अंतर्गत विविध गतिविधियों का हुआ आयोजन

November 08, 2022

महिदपुर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस महोत्सव पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय महिदपुर में भी शनिवार को महाविद्यालय के एनसीसी, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, रासेयो एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आइक्यूएसी के निर्देशन में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुआ। सर्वप्रथम महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और मध्यप्रदेश गान की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलुमिनाई एसोसिएशन के सदस्य, पत्रकार एवं एडवोकेट दिनेश राठौर ने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई और कहा कि स्वच्छता का हमारे स्वास्थ्य से गहरा रिश्ता है। स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। नगरपालिका महिदपुर के पुष्पेंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसे हम अपनी जीवन शैली में शामिल करें।



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. पी. एस. पटेल ने स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि जितना जरूरी शरीर की साफ-सफाई करना है उतना ही चित्त और अंत:करण को निर्मल करना भी आवश्यक है। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया। इसके अंतर्गत युवा उत्सव एवं साहित्यिक सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ. रीना अध्वर्यु के संयोजन में समूह लोक नृत्य, एकल नृत्य, नाटक आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जेड.यू. अहिंगर ने किया। अंत में आभार डॉ. घनश्याम सिंह ने व्यक्त किया।

Share:

  • जानलेवा होते जा रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग आखिर कब करेगा कार्रवाई

    Tue Nov 8 , 2022
    झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, गरीबों की जान के साथ कर रहे खिलवाड़ सिरोंज। नगर सहित अंचलों के लोगों के जान से खिलवाड कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर आखिरकार कार्रवाई कब होगी जिसमें गरीब तबके के लोग आए दिन इन नौसिखिया झोलाछाप डॉक्टरों का शिकार होकर अपनी जान गवा रहे हैं। शहर की गलियों से लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved