img-fluid

विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आज होगी दुनियाभर की नजर, रूस में यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

November 08, 2022

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी दो दिवसीय रूस की यात्रा पर मास्को पहुंच चुके हैं. दुनियाभर की नजर जयशंकर की इस रूस यात्रा पर टिकी हुई है. अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री आज रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत करेंगे. यह बातचीत रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चिंताओं पर केद्रित होगी. इसके साथ ही दोनों पक्षों के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों और विभिन्न क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया था. इसके बाद रूस पर कई तरह के व्यापारिक प्रतिबंध पश्चिमी देशों ने लगा दिये थे. इसका असर मास्को से तेल आयात पर भी पड़ा था. लेकिन भारत मास्को से तेल आयात करता रहा और पश्चिमी देशों को यह चुभने लगा. इसे एक तरह से भारत द्वारा रूस का साथ माना जाने लगा.


वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पहले ही इस यात्रा को लेकर कहा था कि इस यात्रा के विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर विचारों के आदान-प्रदान की भी उम्मीद है.

रूसी विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, जयशंकर और लावरोव इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ‘सहयोगी सहयोग को कैसे आगे बढ़ाया जाए’ और आगामी बैठकों पर नोट्स साझा करेंगे. इसके अतिरिक्त, जयशंकर रूस के उप प्रधान मंत्री और व्यापार और उद्योग मंत्री डेनिस मंटुरोव से भी बात करेंगे. इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी विदेश मंत्री जयशंकर की मुलाकात की उम्मीद है. मालूम हो कि भारत ने संघर्ष की शुरुआत के बाद से रूस की निंदा नहीं की है और अपनी स्वतंत्र स्थिति बनाए रखी है. इससे इतर भारत लगातार कई संयुक्त राष्ट्र मंचों पर हिंसा को खत्म करने का आह्वान करता रहा है.

Share:

  • कश्मीर में आतंकवाद से पीड़ित बच्चों को बड़ी राहत, MBBS-BDS में मिलेगा आरक्षण

    Tue Nov 8 , 2022
    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से प्रभावित बच्चों के लिए राहत भरी खबर है. अब घाटी में आतंकवाद से प्रभावित बच्चों को एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए आरक्षण मिलेगा. इसके लिए जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल इंट्रेंस एग्जामिनेशन ने आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, राज्य में एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved