
नई दिल्ली! आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS को 10 फीसदी आरक्षण को लेकर हाल ही में दिए गए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले से आगामी चुनाव (upcoming elections) पर भी असर दिखाई देने वाला है।
आपको बता दें कि गुजरात, हिमाचल में विधानसभा चुनाव और दिल्ली में एमसीडी इलेक्शन से पहले सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने बीजेपी को गुलजार कर दिया है। केंद्र की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को दिए गए आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लग गई है। अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इसके जरिए भारतीय जनता पार्टी की स्थिति गुजरात में काफी मजबूत हो सकती है। इसकी एक बड़ी वजह पाटीदार समुदाय के मतों की संभावित वापसी और राज्य का जातीय समीकरण को माना जा रहा है।
इस पूरे मामले में गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला पुराने सभी आंदोलनों को खत्म कर देगा, जो हमने गुजरात समेत अन्य राज्यों में देखे हैं। उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बरकरार रखे गए प्रावधान देश की एकता को मजबूत करेंगे। पूरा देश इसे लेकर खुश है। मैं फैसले का स्वागत करता हूं।’
राज्य के सियासी हालात में पाटीदार समुदाय की भूमिका कई सालों से बड़ी रही है। मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उप समूह ‘कड़वा पटेल’ समुदाय से आते हैं। 1 मई 1960 यानी गुजरात के गठन से लेकर अब तक राज्य आनंदीबेन पटेल, केशुभाई पटेल, चिमनभाई पटेल और बाबूभाई पटेल समेत 5 पटेल सीएम देख चुका है।
राज्य में पाटीदार समुदाय का काफी शक्तिशाली माना जाता है। ये राज्य की आबादी में 12-14 फीसदी की हिस्सेदारी निभाते हैं। बीते करीब 3 दशकों से यह समुदाय भाजपा का समर्थक है। गुजरात में ऐसी 55 सीटें हैं, जहां पटेल अहम भूमिका निभाते हैं। 16 सीटों पर पाटीदार मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। इनमें 9 सीटें सौराष्ट्र, तीन उत्तर गुजरात और चार सूरत में हैं। इनमें भी सौराष्ट्र की 7 और सूरत की तीन सीटों पर लेउवा पटेलों का दबदबा है। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पाटीदार आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे थे। उन्होंने कहा कि 68 समुदायों के सदस्यों को कोटा से फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट बरकरार रखा। शिक्षा और नौकरियों में 68 प्रतिशत सदस्यों को इससे फायदा होगा। मुझे गर्व महसूस होता है कि लोगों को हमारे आंदोलन से फायदा होगा।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved