फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) के जुड़वां बच्चे (Twins) जय और जिया आज एक साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) ने अपने बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) ने इंस्टाग्राम पर दो अलग-अलग पोस्ट शेयर किए, जिनमें वह अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिख रही हैं।पहले पोस्ट में प्रीति जिंटा अपने बेटे जय पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा-‘मैंने अपने जीवन में जितनी भी भूमिकाएं निभाई हैं, उनमें से कुछ भी आपकी मां होने के करीब नहीं है। मुझे यकीन है कि हम एक-दूसरे को कई जन्मों से जानते हैं। इस एक में, मैं रुक नहीं सकती। सोच रही थी कि हम एक-दूसरे के साथ कितना प्यार साझा करेंगे और आपको यूं ही शाइन करते देखकर मेरा दिल कितना भर जाएगा। मैं आपको हर दिन और अधिक प्यार करुंगी। जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान। आपका जीवन आज और हमेशा खुशियों से भरा रहे। जन्मदिन मुबारक हो मेरा जय।’
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तस्वीर में प्रीति जिंटा बेटी जिया को लाड करती नजर आ रही हैं।इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा-‘ मैं हमेशा से जानती थी कि मैं तुम्हें चाहती हूं… मैंने तुम्हारे लिए प्रार्थना की, मैंने तुम्हारे लिए कामना की और अब तुम यहां हो और एक साल हो गया।इसके लिए मैं हमेशा ऊपर वाले की आभारी रहूंगी। आपकी अनमोल मुस्कान, आपके गर्म आलिंगन और मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति मेरी छोटी जिया। जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी गुड़िया। आप वह सब कुछ हैं जिसकी मैंने कभी उम्मीद की थी या उससे भी कहीं ज्यादा। आपका जीवन हमेशा प्यार और खुशियों से भरा रहे। मैं तुमसे प्यार करती हूं चांद।’
View this post on Instagram
गौरतलब है कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में बिजनेसमैन जीन गुडएनफ से शादी की थी। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पति के साथ वीडियो साझा करती रहती हैं। पिछले साल नवंबर में प्रीति जिंटा सेरोगेसी के जरिए माँ बनी हैं। प्रीति जिंटा के जुड़वां में एक बेटा और बेटी हैं जिनका नाम जय और जिया हैं। बच्चों के आने से प्रीति और जीन दोनों ही काफी खुश हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved