इंदौर। इंदौर (indore) से किशनगढ़ (kishangarh) और बेलगाम (belgaum) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। इन दोनों मार्गों पर सीधी उड़ान (direct flight) का संचालन करने वाली स्टार एयर (star air) इन उड़ानों को अब सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन संचालित करेगी, जबकि अब तक इन उड़ानों का संचालन सप्ताह में चार दिन होता था।
कंपनी ने हाल ही में इसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन को देते हुए अपनी वेबसाइट पर भी सप्ताह में चार के बजाय दो दिन ही उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है। नई व्यवस्था के तहत अब ये उड़ानें सिर्फ रविवार और मंगलवार को ही संचालित होंगी, जबकि पहले रवि, मंगल, गुरु और शुक्रवार को संचालित होती थीं। कंपनी ने उड़ानों के समय में भी थोड़ा बदलाव किया है। इसके तहत रविवार को बेलगाम से फ्लाइट सुबह 11.10 बजे इंदौर आकर 11.40 बजे किशनगढ़ जाएगी। वहां से दोपहर 2.25 बजे इंदौर आकर 2.55 बजे वापस बेलगाम जाएगी। वहीं मंगलवार को यह फ्लाइट बेलगाम से दोपहर 2.25 बजे इंदौर आकर 2.55 बजे किशनगढ़ के लिए रवाना होगी और किशनगढ़ से शाम 5.25 बजे इंदौर आकर 6 बजे बेलगाम जाएगी।
जयपुर, अजमेर और गोवा जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी
गोवा की उड़ानों में ज्यादा किराया होने से यात्री बेलगाम जाकर सडक़ मार्ग से गोवा जाते हैं। किशनगढ़ से अजमेर 34 व जयपुर 102 किमी है। इस कारण अजमेर व जयपुर जाने वाले यात्री भी किशनगढ़ उड़ान का उपयोग करते हैं। अब उन्हें भी परेशानी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved