img-fluid

BJP सांसद बोले- सत्ता के लिये दाऊद से भी गठबंधन कर सकते हैं नीतीश

November 12, 2022

सासाराम: बिहार के सासाराम के बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए नीतीश कुमार दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. उन्हें कुर्सी के अलावा और किसी चीज से मतलब नहीं है.

उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी नीतीश कुमार के साथ थी, तब भी वे कहा करते थे कि वह व्यक्ति सत्ता लोलुप है और सत्ता के लिए किसी से भी हाथ मिला सकते हैं. जिस पार्टी को छोड़कर उनकी पार्टी में आए, बाद में उनको छोड़कर उसी पार्टी से जाकर मिल गए. इसलिए मैं पहले भी कहा हूं कि नीतीश कुमार सत्ता में आने के लिए दाऊद इब्राहिम के साथ भी समझौता करने से गुरेज नहीं करेंगे.


सांसद छेदी पासवान ने दावा किया कि केंद्र की तमाम योजनाओं का बिहार में बेहतर काम हो रहा है और केंद्र की योजनाओं से ही बिहार में कुछ विकास दिख रहा है. चाहे वो सड़क हो या फिर जन वितरण प्रणाली, तमाम जगहों पर केंद्र की योजनाओं से काम हो रहा है. उनके सासाराम संसदीय क्षेत्र में भी लगातार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सड़कें बन रही हैं. साथ ही घर- घर बिजली भी पहुंच रही है. जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को काफी दुरुस्त किया गया है. साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा पिछले 2 सालों से खाद्यान्न भी दिया गया.

Share:

  • क्रेडिट कार्ड यूजर्स भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

    Sat Nov 12 , 2022
    नई दिल्ली: अगर आप समझदारी से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह लाभदायक होता है. हालांकि क्रेडिट कार्ड का गैर-जिम्मेदाराना उपयोग करने पर आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं. जब कार्डधारक केवल मिनिमम अमाउंट ड्यू का पेमेंट करते हैं तो उन्हें लेट पेमेंट चार्ज का पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved