img-fluid

एएसपी के भाई और प्रोफेसर के घरों में चोरी

November 13, 2022

  • ऋषिनगर और अलकनंदा से लाखों का सामान ले गए-परिवार के वापस आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी

उज्जैन। चारों के हौसले शहर में इन दिनों बुलंद है तथा पुलिस अधिकारियों के रिश्तेदारों के घरों को नहीं छोड़ा जा रहा है। कल रात में चोरी की दो घटनाएँ हुई है और पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है। पुलिस ने बताया कि चोर ताला तोड़कर सामान ले गए हैं तथा सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि एमआयजी अलंकानंदा नगर में गरोठ के एएसपी महेन्द्र तारनेकर के भाई गजेन्द्र तारनेकर रहते हैं और 3 दिन पहले वे परिवार सहित हरिद्वार चले गए थे। इस दौरान उनका मकान सूना पड़ा हुआ था। इस बात का फायदा उठाते हुए बीती रात अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर उनके घर में जा घुसे और पूरे घर को खंगाला और बदमाश छत तक पहुंचे तथा वहाँ का भी ताला तोड़ा। बदमाश अलमारी में रखे कपड़े और अन्य सामान चुरा ले गए। आज सुबह रिश्तेदार नवीन वहाँ पहुँचा तो घर का ताला टूटा मिला और अंदर देखा तो पूरा घर बिखरा हुआ था। नवीन की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई थी। उसने बताया कि वह कॉलोनी में ही रहता है और घर में पाली हुई मछलियों को दाना डालने आया था। इसी दौरान घर का दरवाजा खुला मिला। नवीन के अनुसार अलमारी से कपड़े और अन्य सामान गायब है तथा उसके जीजा गजेन्द्र तारनेकर के हरिद्वार से लौटने पर कितना सामान गया है इसकी जानकारी मिल पाएगी। पुलिस ने पूरे घर में जाँच की और देखा तो वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले।



पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरी करने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इधर ऋषिनगर एक्सटेंशन में रहने वाले प्रो. डॉ. विक्रम वर्मा कल अपनी माता को बीमार होने पर अस्पताल ले गए थे और वहां भर्ती करने के बाद रातभर वहीं ठहर गए। इस दौरान उनका घर सूना पड़ा रहा। इस बात का फायदा बदमाशों ने उठाया और कल रात घर का ताला तोड़कर अंदर जा घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। आज सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रो. वर्मा को भी सूचना कर दी है और उनके लौटने के बाद ही चोरी कितना सामान गया है इसकी जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जाँच कर रही है। उल्लेखनीय है कि ठंड की शुरुआत होने के साथ चोरों की गैंग सक्रिय हो गई है और ऐसे में पुलिस को रात्रि गश्त अभी से तेज कर देना चाहिए, क्योंकि ठंड में रात में सड़कों पर जल्दी सन्नाटा हो जाता है और ऐसे में बदमाश चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

Share:

  • 700 से अधिक ऑटो में लगे मीटर, बिल कम बनेगा

    Sun Nov 13 , 2022
    उज्जैन। बगैर मीटर के ऑटो चलाने वाले चालकों पर कल फिर आरटीओ ने कार्रवाई की और अलग-अलग स्थानों से 7 ऑटो जब्त किए। इस बीच कल शाम तक 700 से अधिक ऑटो में मीटर लग चुके थे। तीन दिन पहले भी आरटीओ ने कार्रवाई कर बगैर मीटर वाले 46 ऑटो जब्त किए थे। आरटीओ संतोष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved