
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में पिछले कुछ दिन से एक्यूआई का स्तर स्थिर (AQI level stable) रहने कारण सोमवार से बीएस-4 डीजल (BS-IV Diesel) और बीएस-3 पेट्रोल वाहन (BS-III Petrol Vehicles) चल सकेंगे।
दिल्ली सरकार के एक परिवहन विभाग अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नई दिल्ली में प्रदूषण का स्तर स्थिर हैं और इस प्रतिबंध के संबंध में कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। इसलिए सोमवार से दिल्ली में बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहन चल सकेंगे। हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, अगर एक्यूआई में वृद्धि होती है, तो हम स्थिति की समीक्षा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में प्रदूषण स्तर में वृद्धि को देखते हुए सीएक्यूएम के निर्देश पर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली में बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved