img-fluid

बंगाल में भीषण सड़क हादसा, सब्जियों से लदे वाहन और मोटरवैन की टक्‍कर, पांच की मौत

November 14, 2022

उत्तर 24 परगना । बसीरहाट (Basirhat) में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे (fatal road accident) में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस एक वाहन को जब्त कर चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह मटिया थाना अंतर्गत खोलापाता ग्राम पंचायत से कुछ लोगों का एक दल मोटर वैन से हरोआ थाना क्षेत्र में काम करने जा रहा था। बसीरहाट के मटिया थाना अंतर्गत राहारआटी टाकी रोड (Raharati Taki Road) पर सामने से आ रहे सब्जियों (vegetables) से लदे एक वाहन ने उनकी मोटरवैन (motor van) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बशीरहाट जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण चार लोगों को कोलकाता अरजीकर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई। दो लोगों की हालत गंभीर है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

मटिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए बशीरहाट स्वास्थ्य जिला के मुर्दाघर भिजवाया गया है। वहीं पुलिस ने सब्जियों से लदे वाहन को जब्त कर चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह-सुबह वाहन सब्जी लेकर बशीरहाट बाजार जा रहा था। तेज रफ्तार होने कारण वाहन अनियंत्रित हो गई और मोटर वैन को टक्कर मार दी।

Share:

  • मैनपुरी उपचुनाव के लिए डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन

    Mon Nov 14 , 2022
    मैनपुरी । मैनपुरी उपचुनाव के लिए (For Mainpuri By-Election) समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी (Samajwadi Party Candidate) डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने 14 नवंबर को (On 14 November) नामांकन दाखिल कर दिया (Filed Nomination) । इस दौरान उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनके साथ रहे। बता दें नामांकन करने से पहले डिंपल यादव सपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved