
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने के मामले में दिल्ली सरकार (Delhi Government) के कारागार विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में तिहाड़ के जेल अधीक्षक अजीत कुमार (Jail Superintendent Ajit Kumar) को निलंबित कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार के कारागार विभाग ने बताया कि तिहाड़ के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने निलंबित कर दिया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि उन्होंने अनियमितताएं की हैं, जिनके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। अजीत कुमार DANICS अधिकारी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved