
भोपाल। मौसम में तेजी से परिवर्तन आ रहा है। हालात यह है कि अब रात का तापमान में नीचे जा रहा है और दिन का तापमान ऊपर हो रहा है। दिन में गर्मी और रात की ठंडक बीमार कर सकती है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग इससे बचें। क्योंकि बदलते मौसम में सर्दी,जुकाम, खांसी बुखार होने की आशंका बढ़ जाती है।
छोटे बच्चों में निमोनिया की शिकायत बढ़ती है। चिकित्सकों का कहना है कि मौसमी बीमारियों में डेंगू और मलेरिया भी पैर पसार रहा है। गुलाबी ठंडक पडऩे लगी है। ऐसे में चल रही उत्तरी हवाएं ठंडी होती है। जिनके संपर्क में आने से बच्चे जल्दी बीमार होते हैं। इसलिए इस मौसम में अधिक गर्मी होती नहीं और ठंड भी कड़कड़टे की नहीं होती। इस कारण बच्चे अक्सर गर्म कपड़े नहीं पहनते लेकिन यदि घर के बाहर जा रहे हैं तो ठंड से बचें। क्योंकि यह ठंड निमोनिया का कारण भी बनती है। ऐसे में चिकित्सकों की राय है कि बदलते मौसम में सावधानियां व सतर्कता नही बरते जाने पर लोग सर्दी, खांसी, नजला और बुखार व बदन में अकडऩ सहित अन्य मौसमी बीमारी से लोग बीमार हो सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved