फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बासु (Bipasha Basu) ने बीते 12 नवंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। वहीं मंगलवार को बिपाशा बासु (Bipasha Basu) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस बीच बिपाशा (Bipasha Basu) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद अपने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और बेटी के साथ मीडिया के सामने पोज दे रही हैं। हालांकि इस दौरान बिपाशा ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया।
बेटी के जन्म के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया था। इसके साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की गई थी, जिसमें उनकी बेटी के पैर नजर आ रहे थे। बेटी के जन्म के बाद करण और बिपाशा ने अपनी बेटी के नाम से भी पर्दा उठा दिया है। कपल ने अपनी बेटी का नाम देवी बासु सिंह ग्रोवर रखा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved