img-fluid

मशहूर पंजाबी सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी, घर के बाहर सुरक्षा बड़ाई

November 17, 2022

चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान (famous punjabi singer babbu mann) को जान से मारने की धमकी दी गई. पंजाब के नामी गैंगस्टर बंबीहा ग्रुप (Gangster Bambiha Group) की तरफ से सिंगर को फोन कॉल के ज़रिए ये धमकी मिली है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही एहतियातन मोहाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बब्बू मान के घर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया है.

फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सिंगर बब्बू मान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था (security system) कड़ी कर दी है. 47 साल के बब्बू मान का असली नाम तेजिंदर सिंह मान है. उनका जन्म फतेहगढ़ साहिब ज़िले के खांट गांव में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई भी पंजाब में ही की. उन्होंने साल 1998 में सज्जन रुमाल दे गया एल्बम से गायकी के फील्ड में कदम रखा था. हिंदी में आया साल 2007 में उनका एल्बम ‘मेरा गम’ बेहद हिट रहा था.


मान ने फिल्मों में भी काम किया है. बब्बू ने 2003 में फिल्म हवाएं से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. हालांकि विवाद होने के बाद फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया था. हालांकि ये फिल्म विदेश में रिलीज़ हुई. 7 साल की उम्र में मान ने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था.

साल 2001 में पंजाबी एल्बम ‘सौण दी झड़ी’ से बब्बू मान को खूब सफलता मिली. इस एल्बम के गाने उस वक्त खूब सुने गए थे. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे गाने गाए जो आज भी लोगों को याद हैं. उन्होंने रब न करे, किनारा, दिल तां पागल है, महफिल मित्रा दी, ओही चान ओही रातां जैसे कई एल्बम में सुपरहिट गाने गाए.

आपको बता दें कि पंजाब में इसी साल 29 मई को पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के लिए पुलिस ने गोल्डी बराड़ को मूसेवाली की हत्या का मास्टरमाइंड बताया था. पुलिस ने कोर्ट में दाखिल किए अपनी चार्जशीट में कहा कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई आपस में सिग्नल ऐप के ज़रिए बातचीत किया करते थे. इस घटना के बाद पंजाब में कलाकारों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठे थे.

Share:

  • प्रदेश के कैदियों को सुधारने के लिए प्रशासन ने उठाया अनोखा कदम

    Thu Nov 17 , 2022
    ग्वालियर: जेल में बंद कैदियों (prisoners) को सुधारने के लिए जेल प्रशासन (prison administration) कुछ न कुछ नये-नये प्रयास हमेशा से करता रहता है. कई कैदी तो ऐसे होते है, जिन्हें उम्रकैद की सजा (a life sentence) हो जाती है, तो कुछ कम उम्र में ही जेल आ जाते है. अब ऐसे कैदियों को बाकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved