
मुंबईः दिग्गज गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने खुद को ‘कॉमेडी क्वीन’ भारती सिंह (Bharti Singh) की बहुत बड़ी प्रशंसक बताया और उन्होंने एक गायन रियलिटी शो के मंच पर उनकी प्रतिभा और काम की सराहना भी की है. आशा, जिन्होंने 1968 की फिल्म ‘शिकार’ की ‘परदे में रहने दो’, 1972 की फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की ‘दम मारो दम’, ‘कारवां’ की ‘पिया तू अब तो आजा’ और भी बहुत कुछ, भारती की उनके कॉमिक कृत्यों और वह दूसरों को कैसे हंसाती हैं, के लिए सराहना की है.
आशा ने कहा, “मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और जब मैं यह कह रही हूं तो मुझ पर विश्वास कीजिए क्योंकि मैंने अपने पूरे जीवन में कभी झूठ नहीं बोला. मैंने आपका काम और आपकी प्रतिभा शुरू से देखी है, जिस तरह से आपने खुद को बनाए रखा और आगे बढ़ाया है.” आपकी यात्रा सराहनीय है. जब भी मैंने आपको किसी शो में देखा है, मैं हमेशा आपके चुटकुलों पर हंसी हूं. आप बहुत अच्छी इंसान हैं.”
89 वर्षीय गायिका शो में एक सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में दिखाई दे रही हैं और प्रतियोगियों ने उनके हिट गानों का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने जीवन और करियर से कुछ यादें साझा कीं है. सिंगिंग रियलिटी शो को शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन द्वारा जज किया जाता है और भारती सिंह द्वारा होस्ट किया जाता है. ‘सा रे गा मा पा लिटिल’ जी टीवी पर प्रसारित होता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved