
नागदा। एनसीसी के 75वें स्थापना दिवस पर एनसीसी संचालनालय मप्र के निर्देशानुसार प्रदेशभर में आयोजन किए जा रहें हैं। इसी के तहत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, भोपाल के ग्रुप हेड क्वार्टर से अलग-अलग साइकल रैलियों के आयोजन किए जा रहें हैं। इसमें इंदौर ग्रुप द्वारा नीमच से भोपाल तक निकाली जा रही साइकल रैली ने रविवार को नागदा में प्रवेश किया। यहाँ बिरलाग्राम स्थित बीसीआई स्कूल पर रैली का भव्य स्वागत किया गया। एनसीसी के चीफ ऑफिसर सुरेंद्रसिंह चौहान ने बताया इन अलग-अलग हेड क्वार्टर द्वारा निकाली जा रही रैलियों में शामिल कैटेड्स लगभग 1900 किमी की दूरी तय करेंगे। 27 नवंबर को रैली भोपाल शौर्य स्मारक पहुंचेगी। जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रैली का स्वागत करेंगे। रैली का उद्देश्य प्रदेश में एकता और अनुशासन का संदेश देना है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, यातायात सुरक्षा आदि शामिल हैं। इस मौके पर बिरलाग्राम टीआई करणसिंह पाल, 21 मप्र बटालियन रतलाम से सुबेदार मेजर जयपालसिंह, सुबेदार नरेंद्रसिंह, संस्था महाप्रबंधक अशोक शर्मा, शिक्षक राजेश मेहता, माधव शर्मा सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved