
मुंबई। अभिनेता कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले कार्तिक ने फिल्मी दुनिया में नाम कमाने का ख्वाब देखा और उनका यह ख्वाब आज पूरा हो चुका है। वर्ष 2011 में लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड में सफलता की गारंटी बन चुके हैं। इस साल रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’ ने कार्तिक को सफलता के शीर्ष पर पहुंचा दिया है।
चॉकलेटी और रोमांटिक हीरो की छवि बना चुके कार्तिक ने अपनी तमाम फिल्मों में किसिंग सीन दिए हैं। लेकिन, एक वक्त ऐसा भी था, जब वह किसिंग सीन के नाम पर परेशान हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बात है वर्ष 2014 की। कार्तिक आर्यन उस वर्ष सुभाष घई की फिल्म ‘कांचीः द अनब्रेकेबल’ में काम कर रहे थे। इस फिल्म में कार्तिक को लीड एक्ट्रेस मिष्टी के साथ किसिंग सीन करना था, जो उनके लिए कतई आसान नहीं था।
चॉकलेट बॉय की इमेज रखने वाले कार्तिक को किस करना ही नहीं आता था। सुभाष घई बार-बार उनके सीन को रिजेक्ट करते जा रहे थे, जिस वजह से वह काफी गुस्सा भी हो गए थे। 37 रीटेक के बाद सुभाष घई को एक परफेक्ट शॉट मिल पाया था। इस बात की जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी। कार्तिक ने कहा था, ‘सुभाष जी सीन में एक पैशनेट वाला किस चाहते थे और मुझे किस करना नहीं आता था। इतने रीटेक के बाद मैं उनसे पूछने वाला था कि सर आप ही करके दिखा दो कैसे करना है? एक किसिंग सीन इतनी बड़ी सिरदर्दी होगा ये मैंने कभी सोचा भी नहीं था।
आखिरकार 37 रीटेक के बाद उन्हें वो शॉट मिल गया जैसा वह चाहते थे।’ हालांकि अब अपनी अधिकांश फिल्म में कार्तिक आर्यन किसिंग सीन करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ के अलावा ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘आकाशवाणी’, ‘लव आजकल’, ‘धमाका’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘लुका छिपी’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। कार्तिक जल्द ही फिल्म ‘फ्रेडी’ में नजर आएंगे। इसके अलावा कार्तिक ‘शहजादा’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ में भी नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved