
इंदौर। हम सब भारतीय हैं और एक हैं। किसी भी फिल्म को बांटना नहीं चाहिए। फिल्म तो फिल्म होती है। हमारी फिल्म भी 5 भाषाओं में पूरे देश में रिलीज हो रही है। उम्मीद है इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिलेगा। इंदौर आए फिल्म विजयानंद (movie vijayanand) के निर्माता आनंद संकेश्वर (Anand Sankeshwar) ने यह बात फिल्म प्रमोशन के दौरान कही। उनके साथ फिल्म अभिनेता निहाल आर (Film actor Nihal R), अभिनेत्री सिरी प्रहलाद (actress siri prahlad) और भरत बोपन्ना (Bharat Bopanna) भी शहर आए।
कलाकारों ने फिल्म पर अब बात करते हुए कहा कि यह कन्नड़ फिल्म है और बायोपिक है, जो 9 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज हो रही है। अभिनेता निहाल आर ने बताया कि इस किरदार को निभाने के लिए कई तरह की तैयारियां की है और उम्मीद है कि इस फिल्म से हम सभी कलाकारों को एक अलग और नई पहचान मिलेगी। फिल्म की अभिनेत्री सिरी ने भी फिल्म में अपने किरदार पर बात की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved