
इंदौर। महू और इंदौर से चलने वाली दो ट्रेनें आने वाले दिनों में ब्लॉक के कारण बदले हुए मार्गों से चलेंगी। इनमें 27 को कामाख्या एक्सप्रेस और 30 को वाराणसी एक्सप्रेस शामिल हैं। ट्रेनों के मार्ग में दोहरीकरण के काम के चलते ब्लॉक प्रस्तावित है, जिससे इन्हें बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
रेलवे के मुताबिक उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल खंड में कालपी स्टेशन पर दोहरीकरण हेतु ब्लॉक प्रस्तावित है। इसके कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कुछ का मार्ग बदला गया है। रेलवे प्रवक्ता खेमराज मीना ने बताया कि कामाख्या से 27 नवंबर को चलने वाली कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस व्हाया कानपुर-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई चलेगी। वहीं इंदौर से 30 नवंबर को चलने वाली इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस व्हाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैंट-कानपुर सेंट्रल चलेगी। मार्ग बदले जाने से ट्रेनों के सफर का समय बढ़ जाएगा, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved