
मुंबई। अपने आपके फिल्म समीक्षक बताने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके आए दिन किसी न किसी स्टार को अपने निशाने पर लेते रहते हैं। यह उनका शौक बनता जा रहा है और जब बात किसी बॉलीवुड निर्माता -निर्देशक को घेरने की हो तब तो केआरके एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। पिछले काफी दिनों से केआरके के निशाने पर निर्देशक ओम राउत और उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ है।
जिस दिन से ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज हुआ है उसी दिन से इसको लेकर विवाद चल रहा है और इसी विवाद को हवा देने का काम कमाल आर खान भी कर रहे हैं। प्रभास और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है, जिस पर निशाना साधते हुए केआरके ने अब तंज कसा है। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी एक नई रिलीज डेट की तरफ भी इशारा किया है।
केआरके ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा है, जो ‘आदिपुरुष’ के प्रोड्यूसर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आना वाला है। दरअसल, केआरके ने प्रभास और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म की आगे बढ़ाई गई रिलीज डेट को लेकर मेकर्स को ट्रोल करते हुए लिखा,’ब्रेकिंग:- फिल्म आदिपुरुष की रिलीज को साल 2024 की जनवरी तक टाल दिया गया है! यानी प्रोड्यूसर्स को 600 करोड़ रुपये पर 12 महीने से ज्यादा का ब्याज चुकाना होगा।’ गौर करने वाली बात यह है कि इस ट्वीट में केआरके ने फिल्म की रिलीज डेट जनवरी 2024 बताई है, जो काफी शॉकिंग है। क्योंकि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट जून 16, 2023 की थी।
यह पहली बार नहीं है जब केआरके ने आदिपुरुष के मेकर्स को ट्रोल किया हो। इससे पहले भी जब फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, तब केआरके ने खूब खरीखोटी सुनाई थी। कमाल आर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘फिल्म आदिपुरुष का टीजर इस बात का सबूत है कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार की एक बड़ी गलती है, जिन्होंने फिल्म पर 450 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सिर्फ तीन घंटे में रामायण को एक्सप्लेन नहीं किया जा सकता है। जबकि सीरियल रामायण में हर एक डिटेल दिखाई जा चुकी है।’
आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा था, ‘आदिपुरुष केवल एक फिल्म नहीं, प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति व हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। दर्शकों के एक अद्भुत अनुभव देने के लिए, आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की आवश्यकता है। आदिपुरुष अब जून 16, 2023 को प्रदर्शित होगी। हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिस पर संपूर्ण भारत को गर्व होगा। इस रामराज में आपका सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद हमें सदैव प्रेरित करता रहा है और करता रहेगा।’
रिपोर्ट्स के अनुसार इस 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म के वीएफएक्स को सुधारने के लिए मेकर्स को 100 करोड़ रुपये और लगाने पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से लोग फिर इसपर निशाना साध रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के साथ कृति सेनन और सनी सिंह भी अहम किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इससे पहले ओम तानाजी जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved