
- नेता प्रतिपक्ष के बयान से गमाई चंबल की सियासतं
भोपाल। भिंड जिले के दंदरौआ धाम पर पिछले दिनों बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा हुई थी। इस कथा को लेकर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा था कि दंदरौआ धाम पर बागेश्वर के महंत की कथा पाप के पैसे से कराई गई है। इसलिए मैं कथा सुनने के लिए दंदरौआ धाम नहीं पहुंचा। नेता प्रतिपक्ष की प्रतिक्रिया पर सिंधिया खेमे के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सनातन धर्म के धार्मिक आयोजनों से तकलीफ होती है।
हाल ही में गोविंद सिंह ने कहा था कि दंदरौआ धाम पर होने वाली हनुमान कथा को मैं इसलिए सुनने नहीं गया था क्योंकि यह कथा कारम डैम, छतरपुर का डैम बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान जो घोटाले किए गए उसके पाप की कमाई के पैसों से कराई गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक आयोजन बीजेपी के एक एजेंट के तहत हुआ था। इस धार्मिक आयोजन में बीजेपी के नेताओं ने अपने चेहरे चमकाएं। इस कथा के मुख्य यजमान अशोक भारद्वाज पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा- अपने पाप की कमाई को छुपाने के लिए संतों का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज सच्चे हनुमान भक्त है। वे धर्म-कर्म को मानने वाले हैं। महंत रामदास महाराज का मेरे पास फोन भी आया था।