
उज्जैन। रविवार को खरगोन में परम चैतन्य से सराबोर वातावरण में सहज योग मंदिर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान दो दिवसीय कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। उद्घाटन एवं श्री माताजी की पूजा के उपरांत सामूहिकता को संबोधित करते हुए प्रदेश समन्वयक दीपक गोखले ने कहा कि सहज योगी क्षमा की शक्ति का अधिक से अधिक उपयोग करें जिससे प्रेम तत्व के साथ ही हमारी आध्यात्मिक शक्ति भी बढ़ेगी। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश समन्वयक महेन्द्र व्यास ने कहा कि मध्य प्रदेश में श्रीमाताजी की रथ यात्रा भ्रमण करेगी। पूरे विश्व में श्री माताजी का सौंवा जन्मदिवस छिंदवाड़ा में 20 से 22 तक मनाया जाएगा। पिछली जन्मदिवस पूजा पर छिन्दवाड़ा से तीन रथ यात्रा के लिए निकले थे जिनके नाम श्री महाकाली, श्री महासरस्वती और श्री महालक्ष्मी हैं। मध्य प्रदेश में श्री महालक्ष्मी रथयात्रा का कार्यक्रम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved