
भोपाल । वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह (Forest Minister Dr. Kunwar Vijay Shah) ने वन विभाग के तीन कर्मचारियों की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक निधन (untimely demise) होने पर शोक व्यक्त किया है। डॉ.शाह ने सोमवार को शोक संतप्त परिवार को भेजे शोक संदेश (condolence message) में कहा है कि विभाग के इन कर्त्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों (conscientious employees) की मृत्यु की खबर सुनकर वे स्तब्ध हैं। डॉ. शाह ने कहा कि पदीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान ही यह सड़क दुर्घटना दुखद है। मंत्री शाह (minister shah) ने दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति देने की प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि वन विभाग के कर्मचारी डिप्टी रेंजर जगदीश मारू, वनरक्षक सूर्यकांत मेहरा एवं वनरक्षक हिमांशु वर्मा का शासकीय कार्य से नवारा रेंज जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में रविवार को निधन हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved